जगदलपुर. कोरोना से संक्रमित एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. 2 दिन पहले महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया. वहा उसका कोरोना जाँच हुआ. जिसमे महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. परिजनों ने बताया कि महिला 9 महीने की गर्भवती थी। कुछ दिन में ही महिला की डिलीवरी होने वाली थी। लेकिन कोरोना के चलते मौत हो गई।
महिला बस्तर जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र के फरसागुड़ा की रहने वाली थी. सालभर पहले उसकी शादी हुई थी. RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को 4 फरवरी की दोपहर कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। इधर, कोविड नियमों का पालन करते हुए अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।