प्रयागराज। महाकुंभ के सेक्टर 19 में भीषण आग लग गई। टेंटों में रखे सिलेंडर लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं। 20 से 25 टेंट जल गए हैं। यह आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लगी है। मौके पर फायर बिग्रेड रवाना हो गई है। आग की तेज लपटें फैलती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि मौके पर मौजूद दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। ये आग इतनी भीषण है कि आसपास के पूरे इलाके में आसमान में काली धुआं छा गया है. साथ ही दमकल की टीम ने आसपास के पूरे इलाके को खाली करा लिया है.