पटना। बिहार की राजधानी पटना में पिछले 5 दिनों से अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की तबीयत बीती रात बिगड़ गई. जिसके बाद मेदांता अस्पताल के डॉक्टर अजीत प्रधान टीम उनके घर पहुंची थी. स्वास्थ्य को देखते हुए टीम ने पीके को एडमिट होने की सलाह दी है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनके टेस्ट वगैरह किए जा रहे हैं.
प्रशांत किशोर को गले में दर्द और डिहाइड्रेशन की समस्या हो रही है. इसके कारण ही डॉक्टर उन्हें अस्पताल ले गए हैं. पीके की माने तो उनका अनशन जारी रहेगा.
बता दें कि सोमवार को जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत दे दी गई. इस दौरान कोर्ट में भी खूब हंगामा देखने को मिला, जमानत पर बाहर आने के बाद प्रशांत किशोर अपने घर पर भी अनशन जारी रखे हुए हैं. प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे. उनकी मांग है कि बीपीएससी परीक्षा को रद्द की जाए.