राखड़ से पटा जा रहा तालाब, गांव की हवा हो रही दूषित, निस्तरी के लिए ग्रामीण हो रहे परेशान



गोपाल शर्मा@जांजगीर. जिले में ग्राम पंचायत भैंसो के सरपंच की मनमानी अपने चरम पर पहुंच गया है। सरपंच द्वारा गांव के तालाब को राखड़ से पटवाया जा रहा है,जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्राम भैंसो शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल का गृहग्राम है,बावजूद इसके सरपंच द्वारा ऐसी हिमाकत करना समझ से परे है।

ग्राम पंचायत भैंसो का वातावरण प्रदूषित होता जा रहा

जांजगीर जिले के ग्राम पंचायत भैंसो का वातावरण प्रदूषित होता जा रहा है। सरपंच की मनमानी से गांव के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सरपंच द्वारा गांव के तालाब को पटवाया जा रहा है। ऐसा करने के लिए उसके द्वारा प्लांट से निकलने वाले राखड़ का सहारा लिया जा रहा है,जिससे तालाब का अस्तीत्व तो खतरे में है ही वहीं क्षेत्र की हवा भी प्रदूषित हो रही है जिससे क्षेत्र में बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है। यह गांव कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त व शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल का है,उनका गृहग्राम होने के बाद बावजूद सरपंच के द्वारा ऐसी हरकत करना समझ से परे है। गांव के ग्रामीणों ने मीडिया के सामने खुलकर अपनी बात रखी।


ग्रामीण निस्तारी पर निर्भर

जिस तालाब को राखड़ से पाटा जा रहा है उस पर गांव के ग्रामीण निस्तारी पर निर्भर है जबकि गांव के मवेशी उसका पानी भी पीते हैं ऐसे में उसे राखड़ से पाटने के कारण बड़ी समस्या निर्मित हो जाएगी। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से सरपंच के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Exit mobile version