नक्सली सहयोगी की गिरफ्तारी पर सियासत, .पूर्व सीएम के बयान पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का पलटवार…जानिए क्या कहा

रायपुर। नक्सली सहयोगी की गिरफ्तारी पर प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है…पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि जो दस्तावेजी प्रमाण है हम उसकी बात कर रहे हैं. लोकतंत्र है बोलने की स्वतंत्रता है, लेकिन प्रमाणिकता होनी चाहिए, उनकी बातों में प्रमाणिकता नहीं है..वहीं मोहला-मानपुर में मनी ट्रेल और नक्सल कनेक्शन खुलासे पर कहा कि मनी ट्रेल के चेन की एक कड़ी पकड़ी गई है. अभी पूरा चेन पकड़ा जाएगा. इस चेन के जरिए अवैध और वसूली का काम किया जाता है. जो खुद के व्यवसाय चलाने के लिए नक्सलियों को फंडिंग करते हैं वो गलत करते हैं. नक्सलियों के प्रेस रिलीज कर एक घटना की जिम्मेदारी लेने पर कहा कि नक्सलियों के बीच कुछ लोग फंसे हुए हैं जो वहां से निकलना चाहते हैं, उनके साथ रहकर खुश नहीं है, ऐसे लोग बाहर आये,सरकार के पास आये, सरकार सुरक्षा करेगी। आत्मसमर्पण करे और मुख्यधारा से जुड़े।

Exit mobile version