संदेश गुप्ता@धमतरी। 6 फरवरी को भारत रत्न सुर साम्राज्ञी लता मंगेश्कर का निधन हुआ। पूरे भारत मे 2 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया, देश के प्रधानमंत्री और भाजपा के शीर्ष नेता नरेंद्र मोदी, लता जी शव के सामने 90 डिग्री में झुक कर प्रणाम किया और अंतिम संस्कार में अंत तक लगातार बने रहे, ये लता के प्रति सम्मान और शोक दोनों को दिखाता है, लेकिन मोदी जी की ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता धमतरी में राष्ट्रीय शोक की मर्यादा को भंग कर बैठे, दरअसल छत्तीसगढ़ के दो पूर्व मंत्री और प्रमुख भाजपा नेता, बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर संगठन की बैठक लेने धमतरी पहुँचे थे, तब
धमतरी जिला भाजपा कार्यालय में सोमवार की शाम जमकर उत्साह दिखा, तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जोर जोर से जिंदाबाद के नारे लगाए, ये बर्ताव अशोभनीय था और इसी अशालीनता के कारण वरिष्ठ नेता और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने फटकार लगाते हुए चिल्ला कर सभी को फौरन खामोश करवाया, साथ मे सभी को याद दिलाया कि देश मे दो दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित है ऐसे में जिंदाबाद के नारे लगाकर शालीनता की मर्यादा का उल्लंघन न करें, चंद्राकर की फटकार कर बाद ही नारेबाजी बंद हुई। ये सब नज़ारा वहाँ मौजूद कुछ पत्रकारों के कैमरे में कैद हो गई, लेकिन भाजपा के नेताओ ने इस मामले में मीडिया में कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया, लेकिन
कांग्रेस ने इस पर भाजपा पर तीखा हमला किया और वो दिन याद करने लगे जब स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां श्रद्धांजलि देने रायपुर लाई थी, उस सभा मे भी कुछ भाजपा नेता हंसी मजाक करते हुए कैमरे में कैद हो गए थे तब भी पार्टी की छवि की किरकिरी हुई थी, अब कांग्रेसी फिर से भाजपा पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं की यही भाजपा का असली। चरित्र है।