रायपुर। बढ़ते कोरोना (Corona) संक्रमण के बीच राजनीति भी लगातार तेज हो रही है। जहां बीजेपी नेता कोरोना संक्रमण फैलने के पीछे कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे है तो कांग्रेस भी बीजेपी को आड़े हाथों ले रही है। (Corona)ऐसे में हर दिन सोशल मीडिया हो या फिर जुबानी जंग दोनो काफी तेज हो चुकी है।
इधर कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है। (Corona)उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यदि क्रिकेट मैच कराने की जिद न कि होती, तो आज राज्य की स्थिति भयावह नहीं होती. रमन के आरोपों के बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने उनके क्रिकेट प्रेम को सार्वजनिक कर दिया. जवाबी ट्वीट में कांग्रेस ने रमन और उनके बेटे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह की क्रिकेट टूर्नामेंट से जुड़ी कई तस्वीरें जारी की, जिन्हें रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के वक्त का ही बताया जा रहा है.
दूसरी ओर कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री के ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा कि ऑफिशियल ट्विटर हैंडल INC Chhatisgarh से बैक टू बैक किए गए चार ट्वीट में रमन सिंह और उनके सांसद बेटे अभिषेक सिंह पर निशाना साधा गया. कांग्रेस ने कहा कि रमन सिंह क्रिकेट से कोरोना फैलने की बात कहते हैं, लेकिन खुद अपने बेटे अभिषेक सिंह के साथ क्रिकेट मैच का उद्घाटन करते हैं. कांग्रेस ने कहा कि रमन सिंह का झूठ पकड़ा गया.