पुलिसकर्मी रिश्वत लेते कैमरे में कैद, बोला- इसमें बड़े अधिकारियों का भी हिस्सा

जिले में पुलिस की रिश्वतखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला रायबरेली के डलमऊ कोतवाली में तैनात सिपाही प्रदीप यादव से जुड़ा है जिसका रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है। कोतवाल के संरक्षण में यह रिश्वतखोरी का खेल खेला जा रहा था। वीडियो में सिपाही द्वारा रिश्वत के रुपये ऊपरी अधिकारियों तक भी पहुंचाने की बात कही जा रही है। मामला यूपी के रायबरेली का है।

वायरल वीडियो में सिपाही प्रदीप यादव 500-500 की 6 नोट यानी तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते दिख रहा है। तीन हजार लेने के बाद वह कुछ और रुपये को व्यवस्था करने की बात कर रहा था। सिपाही को वीडियो में यह कहते हुए सुना गया कि यह रुपये कोतवाल साहब तक भी पहुंचाए जाएंगे। फिलहाल, इस मामले में यूपी पुलिस की तरफ से प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।

Exit mobile version