उज्जैन। तेज बारिश और शिप्रा नदी में उफान के कारण शनिवार रात एक पुलिस गाड़ी नदी में गिर गई। गाड़ी में थाना प्रभारी अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निनामा और महिला पुलिसकर्मी आरती पाल सवार थे। घटना रात लगभग 9:30 बजे हुई जब वे चिंतामण क्षेत्र में लापता महिला की तलाश के लिए गुराड़िया सांग से निकल रहे थे। शिप्रा नदी के बड़े पुल पर कार अचानक नदी में जा गिरी।
घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। बचाव अभियान तुरंत शुरू हुआ, लेकिन नदी का जलस्तर तेज़ और बहाव तेज़ होने के कारण रेस्क्यू में कठिनाई आई। लगभग 11 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मंगलनाथ क्षेत्र से थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव बरामद हुआ।
उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि मदनलाल निनामा और आरती पाल की तलाश अभी भी जारी है। दोनों पुलिसकर्मी और कार की खोज में रेस्क्यू टीम पूरी मेहनत कर रही है। बचाव अभियान में NDRF और SDRF की टीमें जुटी हुई हैं, लेकिन उफनती नदी और तेज बहाव रेस्क्यू को चुनौती दे रहे हैं।
बताया गया कि तीनों पुलिसकर्मी उस महिला की तलाश में निकले थे, जिसके बाद उनकी कार पुल पार करते समय नीचे गिर गई। घटना के तुरंत बाद उनका फोन बंद आ गया, जिससे उनकी जान को खतरा जताया गया। इस हादसे ने उज्जैन में सुरक्षा और बचाव के महत्व को एक बार फिर उजागर कर दिया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम लगातार खोजबीन कर रही हैं, ताकि नदी में गिरे अन्य दो पुलिसकर्मियों को सुरक्षित निकाला जा सके।