जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। थाना बालकोनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में लालघाट नदी के पास से 505 लीटर महुआ शराब जब्त की है और शराब बनाने के सामान को भी नष्ट किया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेड कार्रवाई की और शराब बनाने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि थाना बालकोनगर क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने टीम गठित की । सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने लालघाट नदी के पास जाकर रेड कार्रवाई की और 505 लीटर महुआ शराब जब्त किया। साथ ही शराब बनाने के सामान को भी नष्ट किया। पकड़े गए माल में 505 लीटर महुआ शराब, शराब बनाने के बर्तन और अन्य सामग्री शामिल हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह, लक्ष्मीकांत खरसन, राजनारायण सिंह, हरीश मरावी, अनिल साहू, गजेन्द्र राजवाडे और राजेन्द्र यादव का उत्कृष्ट योगदान रहा।
कोरबा पुलिस अवैध शराब कारोबार पर लगातार कार्रवाई कर रही है और शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का संकल्प लिया है।