‘मैं दुनिया से जा रही हूं, Miss U पापा-मम्‍मी’, हाथ पर ये बातें ल‍िखकर युवती ने लगाई फांसी; पुल‍िस ने बताई ये बात

मोहनलालगंज

मेरे मोबाइल के कवर में एक कागज की पर्ची है। पापा उसको जरूर पढ़ लेना। अब मैं इस दुनिया से जा रही हूं। हाथ पर मिस यू पापा-मम्मी लिखकर उत्तरगांव की 23 वर्षीय पिंकी यादव ने फांसी लगा ली। पुलिस ने युवती के मोबाइल के कवर से एक कागज की पर्ची मिली है। पुलिस के मुताबिक, पर्ची में किसी लड़के से दोस्ती की बात का जिक्र है।

उत्तरगांव निवासी किसान राकेश कुमार ने बताया कि बेटी पिंकी यादव एक निजी कालेज में एमए की पढ़ाई कर रही थी। मंगलवार दोपहर खेत से घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। परिवारजन ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

हाथ पर ल‍िखा था- म‍िस यू पापा-मम्‍मी

दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए तो पिंकी का शव छत में लगे छल्ले से दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से लटक रहा था। पिंकी ने अपने हाथ पर मिस यू पापा-मम्मी लिखने के साथ ही मोबाइल फोन के कवर में एक पर्ची होने की भी बात लिखी। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि परिवारजन ने अभी कोई शिकायत नहीं की है।

Exit mobile version