थाना सिटी कोतवाली व साइबर सेल की कार्रवाई, चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

राजनांदगांव। थाना सिटी कोतवाली व साइबर सेल राजनांदगांव पुलिस ने कार्यवाही की है। चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्रार्थी के दुकान के गल्ले से आरोपियों द्वारा नगदी रूपये चोरी किये थे।दोनो आरोपी आदतन अपराधी है इनके खिलाफ पूर्व में थाना लालबाग जिला राजनांदगाॅव, थाना जामुल, थाना छावनी भिलाई, थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग, थाना बालोद जिला बालोद में अपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 2,04,000 रूपये 01 स्पलेंडर मोटर सायकल और 1 नग पेचकस जप्त शेष रकम को खाने-पीने में खर्च किया गया।दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया । आरोपियों की पहचान मोहम्मद जुनैद पिता मो0 इमरान उम्र 18 साल भिलाई और नीरज रंगारी पिता शंकर रंगारी उम्र 19 वर्ष साकिन कैंप तीन दर्शन मंदिर के पास वैशाली नगर भिलाई के रुप में हुई।

Exit mobile version