पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, मृतिका का प्रेमी चढ़ा पुलिस के हत्थे…


 कोरबा। विगत दिनों कुसमुंडा थाना क्षेत्र में महिला की अधजली लाश मिली थी, जिसकी गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने मृतिका के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि मृतिका के द्वारा अपने साथ रहने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी ने गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी तथा पहचान छुपाने के उदेश्य से लाश को जला दिया था।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 9 जून को सोनदरहा नाला में एक अज्ञात महिला का शव अधजले हालत में मिला था। जिसमें पुलिस ने जांच के दौरान मृतिका की पहचान राम कुमारी कश्यप के रुप में की। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज आरोपी की पतासाजी कर रही थी। तभी पुलिस को पता चला कि मृतिका का विगत 3-4 वर्षाे से मनबोध भारद्वाज निवासी बोकरा मुड़ा के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। मनबोध अपना घर छोड़कर मृतिका के साथ ही रहता था। जो 8 जून को मृतिका को लेकर कटघोरा कोरबा तरफ आया था।

 
जानकारी प्राप्त होने पर संदेही मनबोध भारद्वाज की तलाश की गई, जो मड़वा पावर प्लांट में मिला। जिसे पकड़कर लाकर पूछताछ करने पर पहले तो इधर उधर की बातें कर पुलिस को गुमराह करते रहा किंतु कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया और बताया कि विगत 04-05 वर्षों से वह राम कुमारी कश्यप से प्रेम करता रहा और उसी के साथ रहता था। चूंकि मनबोध पहले से शादीशुदा था तथा उसकी पत्नि का कुछ साल पहले मृत्यू हो गई है, घर में बच्चे हैं जो मृतिका इस पर दबाव बनाती थी कि तुम यहीं रहो घर जाने की आवश्यता नहीं है। जिससे आरोपी काफी खिन्न होकर रामकुमारी की हत्या करने योजना बनाने लगा। योजना के तहत आरोपी ने अपनी बाइक में राम कुमारी को बिठाकर कटघोरा तरफ लेकर जा रहा था।

तभी सर्वमंगला शराब दुकान से शराब लेकर वापस हो गया और रास्ते में घटनास्थल के पास बैठकर दोनों ने शराब पी और वहीं पर दोनो के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर मृतिका के गमछा से ही उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतिका पहने हुए सोने चांदी के आभूषण निकाल कर तथा उसका मोबाईल लेकर चला गया एवं मृतिका के पहचान को छिपाने के लिये अपने मोटर सायकल से पेट्रोल निकालकर शव को जला दिया। जिसके बाद आरोपी के बयान के आधार पर घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल क्र. सीजी 11 एजी 4175 घटना में प्रयुक्त गमछा मृतिका के सोने चांदी के जेवरात एवं मोबाईल को जब्त किया गया है।

Exit mobile version