पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाई, पत्नी ने ही मारकर उतारा था मौत के घाट, जुर्म छुपाने के लिए सभी को बताई मनगढ़ंत कहानी

मनीष सवरैया@महासमुंद। ग्राम तमोरा मे 25 सितंबर को हुई राम कुमार दीवान की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है । हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी भुनेश्वरी दीवान निकली। घटना के दिन मृतक व आरोपी पत्नी मे विवाद हुआ और आरोपी पत्नी ने गुस्से मे कैची से मृतक के सीने व दूसरी जगह कई वार कर दिये जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। पत्नी जुर्म छुपाने के लिए सभी को मनगढ़ंत कहानी बताई थी। मृतक व उसकी पत्नी का अक्सर विवाद हुआ करता था। पुलिस ने आरोपिया व हत्या मे इस्तेमाल कैची को बरामद कर धारा 302 के तहत कार्यवाही कर रही है।

Exit mobile version