पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, सीएम ने जारी किया आदेश; अब 6 महीने के अंदर दोबारा होगा पेपर

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 रद्द करने का आदेश दिया है। आदेश जारी करते हुए सीएम योगी ने कहा कि नकल माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि युवाओं के हित को धयन में रखते हुए यह निर्णय लिया है। वहीं सरकार ने कहा है कि 06 माह के भीतर ही पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी। आदेश में कहा गया है कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ होगी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version