Raipur: ट्रांसपोर्टर ने ट्रकिंग शोरूम में मचाया जमकर उत्पात, संचालक के पेट पर कांच से हमला, मौके पर पहुंची पुलिस, Video
Khabar36 Media
Raipur
रायपुर। (Raipur) राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सत्या ट्रकिंग शोरूम में ट्रांसपोर्टस ने जमकर उत्पात मचाया है। ट्रांसपोर्टर्स ने पूरे शोरूम में तोड़फोड़ की। साथ ही कर्मचारियों के साथ मारपीट की। (Raipur)बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्टर्स ने शोरूम के संचालक आशीष खेड़िया के पेट में कांच से हमला किया। इधर अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई है।