नितिन@रायगढ़। बीते कल छतीसगढ़ सरकार ने पुलिस अधीक्षको को जुआ, सट्टा पर लगाम लगाने के लिए कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं वीजे।
जिसके बाद हरकत में आई खरसिया पुलिस को बड़ी जुआ फड़ होने की सूचना मिली। जिसपर पर पुलिस ने छापा मारने की तैयारी की और यह हादसा हो गया। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बीती कल की रात जिले की खरसिया विधान सभा के ग्राम हालाहुली में पुलिस को मुखबिर से एक बड़ी जुआ फड़ सजने की जानकारी मिली।
जिस पर सिविल ड्रेस में खरसिया पुलिस ने दबिश दी। जब वहां पुलिस पहुँचती है तो जुआड़ियों में भगदड़ मच जाती हैं और गिरफ्तारी के डर से 6 जुआड़ी पास के तालाब में छलांग लगाकर बचने का प्रयास करने लगे। लेकिन जल कुंभियो से भरे इस तालाब में से पांच लोग निकल कर फरार हो गए और एक जुआड़ी जलकुंभियों के बीच जा फंस गया। जिसके बाद शाम 5 तक उसकी पानी में डुबकर मरने की आशंका प्रबल हो गई।
घटना जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हालाहुली में घटी है। मृतक यही का रहने जगदीश राठिया 38 साल है।
आज सुबह खरसिया पुलिस गोताखोर टीम के साथ मृतक युवक के शव की तलाश में जुटी हुई थी, कई घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल खरसिया भेजा गया है। परिवार वालो ने शव मिलने के बाद पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।