बलरामपुर में SI की दबंगई: ठेला व्यापारी से मारपीट, कॉलर पकड़कर सड़क पर घसीटा

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आबकारी विभाग के एक उपनिरीक्षक की दबंगई का मामला सामने आया है। बस स्टैंड क्षेत्र में चना-बादाम का ठेला लगाने वाले व्यापारी से उपनिरीक्षक ने कॉलर पकड़कर न केवल मारपीट की, बल्कि उसे सड़क पर घसीटा भी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है।

जानकारी के अनुसार, ठेला व्यापारी सद्दाम खान (35 वर्ष) पिछले डेढ़ साल से बलरामपुर बस स्टैंड परिसर में चना-बादाम का ठेला लगाकर परिवार का गुजारा कर रहा है। हाल ही में जब बस स्टैंड के पास अंग्रेजी शराब की दुकान को स्थानांतरित किया गया, तब ठेलेवालों को वहां से हटाने के निर्देश दिए गए। इसी सिलसिले में 4 नवंबर की दोपहर करीब 2 बजे आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक नीरज साहू मौके पर पहुंचे।

बातचीत के दौरान सद्दाम और उपनिरीक्षक के बीच कहासुनी हो गई, जो जल्द ही विवाद में बदल गई। उपनिरीक्षक ने गुस्से में आकर सद्दाम का कॉलर पकड़ लिया, उसे सड़क पर घसीटा और धक्का देकर गिरा दिया। इस दौरान सद्दाम एक वाहन से टकरा गया और उसके गले में चोट आई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई और आरोपी उपनिरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं उपनिरीक्षक नीरज साहू ने सफाई दी कि वह व्यापारी को कई बार ठेला हटाने के लिए कह चुके थे, लेकिन वह नहीं मान रहा था। चालानी कार्रवाई के लिए ले जाने पर उसने विरोध किया, जिसके दौरान यह घटना हुई। यह मामला अब प्रशासन और पुलिस दोनों के लिए जांच का विषय बन गया है।

Exit mobile version