जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के जंगल में शनिवार रात सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में DRG (District Reserve Guard) के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने चार माओवादी उग्रवादियों को मार गिराया।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्चिंग की और मौके से सभी नक्सलियों के शवों के साथ-साथ उनके पास मौजूद AK 47 और SLR जैसी घातक हथियारों को बरामद किया। इस ऑपरेशन की पुष्टि बस्तर IG सुंदरराज पी ने की है।
यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जो नक्सलवादियों की गतिविधियों पर काबू पाने के लिए किया जा रहा है।
यह ऑपरेशन शनिवार देर रात को चार जिलों के करीब 1,000 जवानों द्वारा अबूझमाड़ के नक्सल प्रभावित कोर इलाके में शुरू किया गया था। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को घेरने के लिए यह बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।
इस विशेष ऑपरेशन में दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर जिलों की DRG (District Reserve Guard) और STF (Special Task Force) टीमों को लगाया गया था। यह जवानों की बड़ी टीम थी, जिन्होंने नक्सलियों के गढ़ में घुसकर उन्हें चुनौती दी। मुठभेड़ के बाद जवान अब भी मौके पर मौजूद हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि किसी भी अन्य नक्सली को पकड़ा जा सके और इलाके को पूरी तरह से सुरक्षित किया जा सके।