नारायणपुर । जिले के माड़ के कोहकमेट थाना के क्षेत्र में संयुक्त रूप से सुरक्षाबल के जवानों का अंतर्जिला नक्सल विरोधी अभियान जारी है।
अन्तर्जिला संयुक्त अभियान में डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ एवं आईटीबीपी का बल शामिल हुआ। इलाके में रूक रुक कर फायरिंग हो रही हैं। वहीं सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं। अभी भी इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है। वहीं इस मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है ।
पुलिस नक्सली मुठभेड़, सभी जवान सुरक्षित, 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
