Arrest: पूर्व सरपंच की हत्या में शामिल आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा। (Arrest) पूर्व सरपंच गोपी चंद की हत्या में शामिल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक (61) वर्षीय घनश्याम प्रसाद कर्ष ने अपने भतीजे गोपीचंग के हत्या की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि गोपीचंद कर्ष बीते 1 अगस्त को रात 9 बजे अपने जीजा के मोटरसाइकिल से अटल आवास ग्राम

(Arrest)पंचायत बिर्रा के पास गया था।

chhattisgarh: प्रथम मुख्यमंत्री रविशंकर शुक्ल एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विद्याचरण शुक्ल की जंयती पर निगम मुख्यालय में आयोजन, पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष ने कहा-सर्वांगीण क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कराया

वहां गोपीचंद और रमेश साहू के बीच मुलाकात हुआ।

गांव के ही शिवचरण लहरें पिता जगतराम लहरें से बातचीत हो रहे थी।

(Arrest)जिसे रमेश साहू समझा बुझाकर भगा दिया।

उसके बाद गोपीचंद कर्ष मोटरसाइकिल से वापस घर आ रहे थे।

तभी शिवचरण लहरें ने लोहे के धारदार हथियार से गोपीचंद के सिर के पीछे ताबड़तोड़ हमला किया।

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।वहीं पुलिस ने टीम बनाकर (30) वर्षीय साकिन बिर्रा निवासी शिवचरण लहरे को हिरासत में लिया।

जहां पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

इस दौरान आरोपी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार को वारदात स्थल से 15 कदम की दूरी पर छुपा दिया है।

जिसके बाद पुलिस आरोपी द्वारा बताए गए जगह पर पहुंची।

हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार को जप्त कर लिया।

2 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version