हृदेश केसरी@बिलासपुर। जिले में साइबर फ्रॉड को लेकर गठित टीमों द्वारा विभिन्न मामलों में ठगी के आरोपियों पर लगातार कार्रवाई की जाती रही है। इसी कड़ी में बीते दिनों थाना तोरवा में दर्ज मामले में शिकायत पर फेसबुक के माध्यम से प्रार्थी को दोस्ती कर अपने जाल में फंसाकर 20 लाख से अधिक की ठगी की घटना सामने आई थी। जिस पर कार्रवाई कर जांच उपरांत खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी ने बताया कि रेंज सायबर थाना बिलासपुर व एसीसीयू की तत्परता से 72 घंटे में मामले की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। जिसमें ठगो द्वारा पीड़ित को पुलिस कार्रवाई के नाम पर धमकी देते हुए आरोपियों को डरा धमकाकर पैसों की ठगी की गई…