किसान हुआ उठाईगिरी का शिकार, पुलिस जांच में जुटी

गोपाल शर्मा@जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ में बदमाशों ने एक किसान को उठाईगिरी का शिकार बनाया है। किसान बैंक से पैसा निकालकर बाइक खड़ी किया था। आरोपियों ने मौका देखकर सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिल की डिक्की से पैसा निकालकर फरार हो गए। बैग में 2 लाख रुपये रखे हुए थे। 

वीओ- जानकारी के मुताबिक नवागढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कठोद गांव के रहने वाले भरत नागेश खेती किसानी से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। पिछले साल उसने  धान की पैदावार की थी। जिसे नजदीकी उपार्जन केंद्र में बेचा था। हाल में ही  सहकारी बैंक से 2 लाख रुपए कैश निकालकर घर जा रहा था। उसने बाइक को एक जगह पर खड़ा कर दिया, इस दौरान बाइक की डिक्की से अज्ञात बदमाशों ने 2 लाख रुपए की राशि पार कर दी।  घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित किसान नवागढ़ पुलिस थाना पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि किसी के द्वारा रुपए निकालने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version