बीच राह आरक्षक पति ने पत्नी पर की लात-घूंसों की बरसात…बच्चों को रोता देख भी नहीं पिघला बेरहम का दिल

संजू गुप्ता@कवर्धा। जिले से दिलदहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक आरक्षक ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। जिस वक्त आरक्षक पत्नी की पिटाई कर रहा था, वहां पर बच्चे भी मौजूद थे। लेकिन बच्चों की रोने की आवाज सुनकर भी बेरहम आरक्षक का दिल नहीं पिघला, और लात घूंसे बरसाते रहा। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक आरक्षक राधे श्याम सोनवानी लोहारा थाने में पदस्थ हैं। महिला का नाम मंजू सोनवानी है। पति-पत्नी का 2 महीने से विवाद चल रहा है। महिला अपने बच्चों के साथ अभ्युदय स्कूल गई थी। इस दौरान दोनों की मुलाकात हो गई। गुस्साएं पति ने पत्नी पर लात घूंसे बरसाना शुरू कर दिया। महिला के परिजनों ने आरक्षक के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।

Exit mobile version