विराट कोहली के बेंगलुरु स्थित पब में देर रात पहुंची पुलिस, एफआईआर दर्ज, जानें क्यों

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. देर रात उनके पब पर पुलिस पहुंची. आरोप है कि देर रात तक तेज आवाज में म्यूजिक बजाने के चलते एफआईआर दर्ज की गई है. विराट का पब one8 Commune बेंगलुरु के एमजी रोड पर स्थित है.   

 जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 1.30 बजे तक पब खुला था. जबकि  बेंगलुरु में रात 1 बजे तक ही पब खोलने की अनुमति है. विराट के पब one8 Commune के अलावा कुछ और पबों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. 

 बता दें विराट कोहली के बेंगलुरु स्थिति पब one8 कम्यून की देश के कई शहरों में शाखाएं है. one8 कम्यून की ब्रांच बेंगलुरु में दिसंबर 2023 में खोला गया था. 

Exit mobile version