रायपुर। (Raipur) ‘ऑपेरशन क्लीन’ अभियान के तहत पुलिस ने चरस के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आमानाका और कबीरनगर थाना इलाके से चरस के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। दोनों आरोपी चरस को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। तभी पुलिस ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
(Raipur) तलाशी के वक्त पुलिस ने 53 ग्राम चरस आरोपियों के पास से बरामद किये। जिसकी कीमत 5.30 लाख के करीब आंकी गई है। (Raipur) आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि धमतरी से राजधानी चरस लाकर उसे बेचने के प्रयास में थे। धमतरी जिले का निवासी है। रायपुर में तस्करी करता है।