Dhamtari: कोचियों की आई शामत, अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 3 युवक गिरफ्तार

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) अवैध शराब के खिलाफ  कुरुद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तीन युवकों को 241 पौव्वा अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है।

(Dhamtari) डीजीपी का सख्त आदेश है कि अवैध शराब पाए जाने पर संबंधित थाना प्रभारी और उच्च अधिकारियों पर कार्रवाई होगी,जिससे कार्यवाही बढ़ गई है।धरपकड़ से कोचियों की शामत आ गई है।

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री ने किया एन्टी करप्शन ब्यूरो एवं राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के वेबसाईट का लोकार्पण

(Dhamtari) पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लखन लाल वर्मा पिता बल्लू राम वर्मा निवासी कुंडेल से 21 पव्वा देसी मदिरा शराब जब्त कर धारा 34 ए के तहत कार्यवाही की गई।

इसी तरह पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक मोटरसाइकिल से  अवैध शराब बिक्री करने ला रहे हैं ।पुलिस ने घेराबंदी कर महेश चेलक  पिता बजारू  चेलक  निवासी  राजिम एवं अनिल बंजारे पिता रोहित बंजारे निवासी तेंदुआ थाना अभनपुर से 220 पव्वा देसी मसाला शराब जप्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।इनके पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है

Exit mobile version