बिलासपुर। बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 45 पाव देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने ग्राम सेवार में दबिश दी, जहां रामलाल साहू के कब्जे से 8.1 लीटर देशी शराब बरामद की गई। जब्त की गई शराब की कुल कीमत 4050 रुपये आंकी गई है, जबकि आरोपी के पास से बिक्री की रकम 360 रुपये भी बरामद की गई। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।