PM’s Rome visit: जब रोम की सड़कों पर गूंजा शिवतांडव स्त्रोत, पीएम ने बजाई ताली

रोम। (PM’s Rome visit) इटली की सड़कों पर शिवतांडव स्त्रोत के गूंज के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

यूरोप की पांच दिन की यात्रा के पहले चरण में आज सुबह इटली की राजधानी रोम पहुंचे मोदी ने यहां ईयूआर जिले में स्थापित महात्मा गांधी की आवक्ष कांस्य प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस माैके पर वहां बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय समुदाय के लोग मौजूद थे। (PM’s Rome visit) मोदी के पहुंचने पर उन्होंने हर्षध्वनि से उनका स्वागत किया।

Raipur: राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव, छत्तीसगढ़ में एग्रो टूरिज्म की संभावनाएं – अटल श्रीवास्तव

(PM’s Rome visit) इसके बाद मोदी वहां मौजूद प्रवासी समुदाय की ओर मुड़े तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वे जोर जोर से मोदी मोदी के नारे लगाने लगे। जब प्रधानमंत्री लाेगों की ओर बढ़ रहे थे तो बहुत से लोगों ने उनके पैर छूये। बाद में वह एक समूह के पास पहुंचे जिनमें कुछ इस्कान के सदस्य भी शामिल थे। उन्होंने रावण विरचित शिवतांडव स्त्रोत का सस्वर गान किया। मोदी इससे गद्गद् नज़र आये और वह इस दौरान ताली बजा रहे थे। बाद में उन्होंने सभी से हाथ मिलाया।

इटली की सड़कों पर पहली बार शिवतांडव स्त्रोत का पाठ का इस मायने में भी एक अहम राजनीतिक महत्व है क्योंकि श्री मोदी वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मिलने वाले हैं।

Dhamtari के एक दिवसीय दौरे पर गृहमंत्री, जुआ, सट्टा और अवैध शराब पर एसपी को दिए सख्त निर्देश

बाद में मोदी ने ट्वीट करके कहा कि रोम में मुझे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिला जिनके आदर्श विश्वभर के करोड़ों लोगों को साहस एवं प्रेरणा देते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी ट्वीट करके कहा, “बापू के आदर्श विश्वभर में प्रतिध्वनित होते हैं।”

इससे पहले श्री मोदी ने अपने पहले आधिकारिक कार्यक्रम में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल एवं यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सूला वान डेर लियेन से मुलाकात की। इन नेताओं ने भारत एवं यूरोप के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ाने तथा लोगों के बीच संपर्क को प्रोत्साहित करने के बारे में चर्चा की ताकि विश्व व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार मोदी शाम को करीब सवा पांच बजे इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रुगो के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसके बाद मोदी प्रवासी भारतीय समुदाय के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।

श्री मोदी कल जी-20 की शिखर बैठक में भाग लेंगे और विभिन्न नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। वह वेटिकन सिटी में ईसाइयों के सर्वाेच्च धर्मगुरू पोप फ्रांसिस से भी भेंट करेंगे तथा विदेश मंत्री कार्डिनल पीत्रो पैरोलिन से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर को ब्रिटेन जाएंगे और स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक जलवायु परिवर्तन पर पक्षकारों के 26वें सम्मेलन के दौरान एक एवं दो नवंबर को विश्व नेताओं की बैठक में भाग लेंगे।

Exit mobile version