PMC बैंक घोटाला, संजय राउत की पत्नी तक पहुंची जांच की आंच, ईडी ने भेजा समन

मुंबई। (PMC) पीएमसी बैंक घोटाले की आंच अब सजय राउत तक पहुंच चुकी है. ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को समन भेजा है. जिसके तहत 29 दिसंबर को उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया है.

(PMC) बीते दिनों ईडी ने संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक प्रवीण राउत नाम के एक अन्य आरोपी की पत्नी के साथ वर्षा राउत का 50 लाख रुपये का लेन-देन हुआ है.

Gariyaband: एसपी के स्पेशल टीम को मिली कामयाबी, धान का अवैध परिवहन करते पिकअप पकड़ा, 56 बोरी धान के साथ पिकअप जब्त

वर्षा राउत को उसी लेन-देन के संबंध में बुलाया गया है. (PMC) हालांकि, वर्षा राउत की ओर से कहा गया कि इसे संपत्ति की खरीद के लिए उधार लिया गया है. फिलहाल, आज ईडी ने PMC बैंक घोटाला मामले में जांच में शामिल होने के लिए संजय राउत की पत्नी वर्षा को समन जारी किया है.

मालूम हो कि प्रवीण राउत को कुछ दिन पहले ही ईडी ने गिरफ्तार किया था. प्रवीण के अकाउंट से जो ट्रांजेक्शन वर्षा राउत के अकाउंट में हुआ था उसे लेकर ईडी जानकारी जुटाना चाह रही है.

Exit mobile version