बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के सांसद और छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें एक ग्रामीण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क बनने पर पीएम मोदी के प्रति आभार जता रहा है। इसे रिट्वीट कर पीएम ने लिखा है, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की ऐसी उपलब्धियां काफी उत्साहित करने वाली हैं।
साव ने ग्रामीण का एक वीडियो पोस्ट कर कहा, “अब सड़क मेरे खेत तक जाती है”, आनंदित जनाकरामजी ने अपने गांव पेंडरबेरा में सड़कों की कनेक्टिविटी के बारे में बात करते हुए कहा। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गांवों में रहने वाला भारत सड़क क्रांति का साक्षी बन रहा हैं।
भारत ने पिछले 9 वर्षों में ग्रामीण सड़कों की लगभग उतनी ही लंबाई (3,49,103 Kms) जोड़ी है जितनी इससे पहले 70 वर्षों में (3,81,315 Kms) थी। अकेले छत्तीसगढ़ में 10,000 से अधिक गांवों को PMGSY के माध्यम से जोड़ा गया है।