Ukraine के राष्ट्रपति से पीएम नरेंद्र मोदी की 35 मिनट तक चली बात, अब रूस के राष्ट्रपति को लगाएंगे फोन

नई दिल्ली। यूक्रेन युद्ध का आज 12 वां दिन है. सूत्रों के मुताबिक रूस-यूक्रेन युद्ध (russia ukraine war) के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सुबह यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (President Zelensky) से लंबी बात की है. दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच लगभग 11.30 बजे 35 मिनट तक फोन पर बातचीत हुई. 

पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की (PM Modi and President Zelensky) ने यूक्रेन में पैदा हुई युद्ध की स्थिति पर चर्चा की और इसके अलग अलग आयामों पर विचार किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की. प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने सुमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए यूक्रेन सरकार से समर्थन की मांग की.

दोपहर बाद 1:30 बजे पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Russian President Putin) से बात करेंगे. बता दें कि भारत की चिंता यूक्रेन के सुमी शहर में फंसे अपने नागरिकों को निकालने की है. इस बीच राष्ट्रपति पुतिन ने कीव, सुमी, खारकीव और मारियूपोल में युद्ध विराम का ऐलान कर दिया है. पीएम मोदी कुछ दिन पहले ही रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात कर चुके हैं.

Sitapur: गर्मी आते ही पानी की किल्लत बढ़ी, लोग भुगत रहे खामियाजा, स्थानीय लोगों ने कहा- नगर पंचायत क्षेत्र रहने का कोई लाभ नहीं

चार शहरों में सीजफायर का ऐलान

पीएम मोदी से रूसी राष्ट्रपति पुतिन की वार्ता के बीच रूस ने चार इलाकों में सीजफायर का ऐलान किया है. इससे यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र-छात्राओं को भी राहत मिलेगी और जल्दी से उन्हें युद्ध क्षेत्र से निकाला जा सकेगा. खास बात यह है कि यूक्रेन के जिन चार इलाकों में रूस ने सीजफायर का ऐलान किया है उनमें राजधानी कीव के साथ-साथ मारियूपोल, खारकीव और सुमी शामिल हैं.

सुमी में फंसे है 700 मेडिकल स्टूडेंट

सुमी ही वो शहर है जहां 700 मेडिकल स्टूडेंट फंसे हैं. ये इलाका युद्ध से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां कई छात्र बंकर में फंसे हैं. यहां अबतक इतनी गोलीबारी हो रही थी कि छात्रों को यहां से निकलने का मौका नहीं मिल पा रहा था. अब भारत सरकार ने युद्ध विराम की घोषणा के साथ ही यहां फंसे छात्रों को निकालना शुरू कर दिया है.

Exit mobile version