महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद PM मोदी ने फडणवीस को परममित्र बताया, अजित-शिंदे की भी तारीफ की

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे हैं. जहां, पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जनता का आभार जताया. पीएम ने कहा कि आज महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत हुई है. महाराष्ट्र में सुशासन की जीत हुई है. महाराष्ट्र में सच्चे सामाजिक न्याय की विजय हुई है. आज महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब पूरी तरह से हारा है. राज्य में विकास की जीत हुई है. पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को परममित्र भी बताया और अजित पवार और एकनाथ शिंदे की भी तारीफ की.

पीएम बोले- महाराष्ट्र ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीते 50 साल में किसी भी पार्टी या किसी भी प्री-पोल गठबंधन के लिए ये सबसे बड़ी जीत है. ये लगातार तीसरी बार है जब बीजेपी के नेतृत्व में किसी गठबंधन को लगातार महाराष्ट्र ने आशीर्वाद दिया है और विजय बनाया है. ये लगातार तीसरी बार है जब बीजेपी महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ये निश्चित रूप से ऐतिहासिक है. ये बीजेपी गवर्नेंस मॉडल पर मुहर है. अकेले बीजेपी को ही कांग्रेस और उसके सभी सहयोगियों से कहीं अधिक सीटें महाराष्ट्र के लोगों ने दी है. ये दिखाता है कि जब सुशासन की बात आती है तो देश सिर्फ और सिर्फ बीजेपी और एनडीए पर भरोसा करता है.

Exit mobile version