पीएम मोदी का हरियाणा दौरा, प्रदेशवासियों को देंगे करोड़ो की सौगात

हिसार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह एयरफोर्स के स्पेशल विमान से हिसार एयरपोर्ट पहुंचे। यहां वह थोड़ी देर में हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे और इंटरनेशनल टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी इसके बाद दोपहर 12:30 बजे यमुनानगर रवाना होंगे, जहां वह 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे और वहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री आज हरियाणा में कुल 5 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री और अन्य नेता भी मौजूद

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल, ऊर्जा मंत्री अनिल विज, PWD मंत्री रणबीर गंगवा, और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। यमुनानगर में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर भी मौजूद रहेंगे।
सीएम सैनी ने कहा, “पीएम मोदी बाबा साहेब अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलकर देश को विकास की राह पर ले जा रहे हैं। हिसार एयरपोर्ट का विस्तार और नई फ्लाइट्स इस क्षेत्र के व्यापार और पर्यटन को नई ऊंचाई देगा।”

 बड़े प्रोजेक्ट्स की झलक

MSME और बड़े उद्योगों को लाभ

Exit mobile version