रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 31 अक्टूबर को होने वाले छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर राजधानी में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विधानसभा के मुख्य समिति कक्ष में सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा सहित मंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी मौजूद रहे। बैठक में सुरक्षा से लेकर कार्यक्रमों के शेड्यूल तक बिंदुवार समीक्षा की गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रवास के दौरान नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। इसे प्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक कार्यप्रणाली का नया प्रतीक माना जा रहा है। इसके साथ ही पीएम आदिवासी समाज की संस्कृति और धरोहर को समर्पित “आदिवासी संग्रहालय” का भी उद्घाटन करेंगे। इसे प्रदेश की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊँचाई देने वाला कदम बताया जा रहा है। बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी और कई विभागों के सचिवों ने सुरक्षा, यातायात और प्रोटोकॉल व्यवस्था का रोडमैप पेश किया। निर्देश दिए गए हैं कि पीएम के आगमन और कार्यक्रमों के दौरान किसी भी स्तर पर चूक न हो।
राजनीतिक हलकों में पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले यह प्रवास विकास कार्यों की सौगात और जनता को सीधा संदेश देने का अवसर है। बीजेपी इसे बड़े चुनावी एजेंडे से जोड़कर देख रही है, वहीं प्रशासनिक मशीनरी पूरी ताकत से व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुट गई है।