मेलोनी के वायरल रील पर आ गया पीएम मोदी का रिएक्शन, दिया यह खूबसूरत मैसेज


नई दिल्ली. इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की रील के वायरल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. पीएम मोदी ने एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि लॉन्ग लिव इंडिया-इटली फ्रेंडशिप. G7 में भाग लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस लौट चुके हैं. तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद नरेंद्र मोदी इटली में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जी7 सम्मलेन में पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच गजब की बॉन्डिंग दिखी. मेलोनी ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

बता दें कि इटली की प्रधानमंत्री ने पहली बार G7 में आए किसी नेता के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. उन्होंने नेताओं के साथ सिर्फ फोटो शेयर किया है. वीडियो में दोनों देश के प्रधानमंत्री को हंसते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में मेलोनी कहती हैं ‘सबको मेलोडी टीम की ओर से नमस्ते…’ पीएम मोदी वीडियो में हंसते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी का इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने स्वागत किया था. प्रधानमंत्री मोदी जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार (13 जून) देर रात इटली के अपुलिया पहुंचे थे.

Exit mobile version