अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बनाए गए छत्तीसगढ़ के 5 हाईटेक रेलवे स्टेशन का उद्धाटन करेंगे पीएम मोदी

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इन स्टेशनों को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत आधुनिक रूप दिया गया है।

उद्घाटन किए गए स्टेशनों में अंबिकापुर, भिलाई, डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर और रायपुर का उरकुरा रेलवे स्टेशन शामिल हैं। अंबिकापुर में हुए समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उपस्थित रहे। इन स्टेशनों को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुनर्विकसित किया गया है। स्टेशनों में महिलाओं के लिए अलग वेटिंग एरिया, दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप, एसी वेटिंग हॉल, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, सीसीटीवी कैमरे और सुव्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था की गई है। उरकुरा स्टेशन को मजदूर और बस्तर आर्ट थीम पर सजाया गया है और इसके विकास में करीब 7 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

रेल मंत्रालय की इस योजना के तहत देशभर में 1,300 रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक परिवहन केंद्रों में बदला जाना है। छत्तीसगढ़ में कुल 32 स्टेशनों को इस योजना में शामिल किया गया है, जिनमें से 5 का काम पूरा हो चुका है। अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत दिसंबर 2022 में की गई थी। प्रधानमंत्री ने अब तक दो चरणों में इसकी आधारशिला रखी है। 6 अगस्त 2023 और 26 फरवरी 2024 को। इस योजना का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और स्वच्छ, सुरक्षित यात्रा अनुभव देना है।

Exit mobile version