लोकसभा में बोले पीएम मोदी- विपक्ष खंडहर पर प्लास्टर लगाने का जश्न मना रहा है

नई दिल्ली। मॉनसून सत्र में विपक्ष के पेश किए अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में जवाब दिया है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कई हमले बोले.

पीएम मोदी ने कहा, ”मेरा विश्वास है कि जब 2028 में विपक्ष हमारे ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगा, तब हम दुनिया की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.”

पीएम मोदी ने और क्या कुछ कहा?

पाकिस्तान सीमा पर हमले करता था, हमारे यहां आए दिन आतंकवादी भेजता था. पाकिस्तान कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेता था. इनका पाकिस्तान पर ऐसा विश्वास था कि ये उनकी बात पर भरोसा कर लेते थे. आज दुनिया में कोई भारत के लिए अपशब्द बोलता है तो ये तुरंत पकड़ लेते हैं.

केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ संसद में विपक्ष के पेश किए अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा के बाद गुरुवार को पीएम मोदी ने जवाब दिया. इस जवाब के दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी के कुछ दिनों पहले हरियाणा के खेतों में जाने पर भी तंज कसा.

पीएम मोदी ने कहा- ”आजकल जैसे खेतों में जाकर वीडियो शूट होता है, वैसा ही उस समय एचएएल फैक्ट्रियों के दरवाज़े पर मज़दूरों की सभा करके वीडियो शूट किया गया था. कहा गया था कि एचएएल डूब रहा है. देश के संस्थान को इतना बुरा कहा. लेकिन आज एचएएल सफलता की नई बुलंदियों को छू रहा है.”

पीएम मोदी ने अपने जवाब के दौरान कहा कि विपक्ष के पास वरदान है कि जिसका ये बुरा चाहते हैं उसका भला होने लगता है.

Exit mobile version