PM मोदी आज अरुणाचल और त्रिपुरा दौरे पर: ईटानगर में दो हाइड्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास, त्रिपुर सुंदरी मंदिर का उद्घाटन

नई दिल्ली/ईटानगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा का दौरा करेंगे। इस दौरान वे ईटानगर में 3,700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले दो बड़े हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। इन प्रोजेक्ट्स में हेओ हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (240 मेगावाट) और तातो-I हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (186 मेगावाट) शामिल हैं। दोनों परियोजनाओं का निर्माण सियोम उप-बेसिन क्षेत्र में किया जाएगा।

इसके बाद पीएम मोदी 524 साल पुराने त्रिपुरा के माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिसर का उद्घाटन करेंगे। इस री-डेवलपमेंट का काम PRASAD (Pilgrimage Rejuvenation and Spirituality Augmentation Drive) योजना के तहत किया गया है। मंदिर परिसर में नया प्रवेश द्वार और तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स बनाया गया है, जिस पर कुल 52 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं, जिनमें से 7 करोड़ रुपए राज्य सरकार ने योगदान दिया। उद्घाटन नवरात्रि के पहले दिन होगा और प्रधानमंत्री यहां पूजा-अर्चना करेंगे।

मंदिर से OTPC पलाटाना तक 12 किलोमीटर का रोड शो भी आयोजित किया जाएगा। इसके लिए त्रिपुरा पुलिस के साथ-साथ CRPF और BSF के जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होंगे। अरुणाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री तवांग में 9,820 फीट की ऊंचाई पर नए कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला भी रखेंगे। यह सेंटर 1,500 लोगों को एक साथ बैठने की सुविधा देगा और बड़े सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रदर्शनियों के लिए इस्तेमाल होगा।

इसके अलावा पीएम मोदी 1,290 करोड़ रुपए से अधिक की कई अन्य परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिनमें सड़क और स्वास्थ्य से जुड़े काम, फायर सेफ्टी सुविधाएं और कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल जैसी योजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने X (पूर्व ट्विटर) पर खुद इन कार्यक्रमों की जानकारी साझा की और आम जनता से इस विशेष अवसर में भाग लेने का आमंत्रण दिया। इस दौरे से दोनों राज्यों में विकास परियोजनाओं को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

Exit mobile version