दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो चुनावी राज्यों केरल और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जहां केरल में विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे, वहीं तमिलनाडु में NDA के चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे। माना जा रहा है कि यह दौरा दक्षिण भारत में भाजपा के सियासी रोडमैप के लिहाज से बेहद अहम है।
पीएम मोदी सुबह केरल पहुंचेंगे। करीब 10:45 बजे तिरुवनंतपुरम में वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस और एक पैसेंजर ट्रेन शामिल है। इन ट्रेनों के शुरू होने से केरल में रेल कनेक्टिविटी मजबूत होने और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। कार्यक्रम के जरिए केंद्र सरकार के बुनियादी ढांचे और परिवहन पर फोकस को भी रेखांकित किया जाएगा।
दोपहर बाद प्रधानमंत्री तमिलनाडु पहुंचेंगे, जहां से वे NDA के चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे। पीएम मोदी चेन्नई से हेलीकॉप्टर के जरिए मदुरंथकम जाएंगे और वहां एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली चेन्नई से करीब 87 किलोमीटर दूर आयोजित की जा रही है और इसे DMK के खिलाफ भाजपा का बड़ा शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। NDA गठबंधन इस रैली के जरिए एकजुटता और मजबूत नेतृत्व का संदेश देना चाहता है।
तमिलनाडु में मई में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, जबकि केरल में भी अगले पांच महीनों में चुनाव होने हैं। केरल देश का इकलौता राज्य है, जहां फिलहाल वाम मोर्चे की सरकार है। वहीं तमिलनाडु में लंबे समय से DMK और AIADMK का वर्चस्व रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री का यह दौरा दोनों राज्यों में भाजपा और NDA के लिए चुनावी माहौल बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
