पीएम मोदी लगातार आ रहे है,झूठ परोस रहे, प्रधानमंत्री के बयानों पर सीएम ने किया पलटवार

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रेस वार्ता शुरू हो चुकी है। राजीव भवन में प्रेस वार्ता ले रहे हैं। पीएम मोदी के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी लगातार आ रहे है,झूठ परोस रहे हैं। 

2014 में डबल इंजन की सरकार थी, जब तक डबल इंजन की सरकार रही, धान की ख़रीदी कम होती गई। बोनस देने से मना किया। अब कहते है कि एक एक दाना ख़रीदना है। तो अभी आप 3 अक्टूबर को आने वाले है उससे पहले घोषणा हो जानी चाहिए। भारतीय जानता पार्टी के साथी दोमुहीं बात न करें। जिस दिन प्रधानमंत्री आये उस दिन 34 ट्रेन रद्द थी। जितनी ट्रेनें अभी रद्द हो रही है इतिहास में भी हुई।छत्तीसगढ़ की जानता से बदला क्यों ले रहे है,पीएम 3 तारीख को आ रहें हैं। उससे पहले आवास की राशि केन्द्रास सरकार जारी कर दें।

Exit mobile version