नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई. एमवी गंगा विलास पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करेगा और 51 दिनों में लगभग 3,200 किलोमीटर की यात्रा करके बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा, दोनों देशों में 27 नदी प्रणालियों को पार करेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “गंगा नदी पर दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज सेवा की शुरुआत एक ऐतिहासिक क्षण है। यह भारत में पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत करेगा।”
उन्होंने कहा, “आज, 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कई अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई है। इससे पूर्वी भारत में व्यापार और पर्यटन और रोजगार के अवसरों का विस्तार होगा।”
पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी में गंगा नदी के तट पर एक ‘टेंट सिटी’ का भी उद्घाटन किया।
एमवी गंगा विलास क्रूज
आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया क्रूज रामनगर बंदरगाह से संत रविदास घाट तक जाएगा
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, क्रूज 50 पर्यटन स्थलों की यात्रा के साथ 51 दिनों की यात्रा करेगा, जिसमें विश्व धरोहर स्थल, राष्ट्रीय उद्यान, नदी घाट और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं।