PM मोदी के विमान में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रुका रहा प्लेन

रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर थे. पीएम मोदी को देवघर से दिल्ली आना था, लेकिन पीएम के विमान में तकनीकी खराबी आ गई. इसके चलते विमान को देवघर एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा, जिससे उनके दिल्ली लौटने में कुछ देरी हुई.

देवघर से पहले पीएम मोदी बिहार के जमुई पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में आदिवासी समुदायों के योगदान को मान्यता न देने पर पिछली कांग्रेस नीत सरकारों की आलोचना की. कांग्रेस या किसी का नाम लिए बिना पीएम ने कहा कि सारा श्रेय सिर्फ एक पार्टी और एक परिवार को देने का प्रयास किया गया. उन्होंने सवाल किया कि अगर हमारे देश को एक परिवार की वजह से आजादी मिली, तो बिरसा मुंडा ने 'उलगुलान' आंदोलन क्यों शुरू किया?

पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत के आदिवासी समुदाय को पिछली सरकारों के तहत वह मान्यता नहीं मिली, जिसके वे हकदार थे. भारत के आदिवासी समुदाय को पहले न्याय नहीं मिला. कई आदिवासी नेताओं ने देश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पीएम मोदी, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह की शुरुआत के अवसर पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे. प्रधानमंत्री ने आदिवासी आबादी के प्रति अपने सम्मान को भी दोहराया और कहा कि वे प्रकृति से उनके गहरे जुड़ाव और पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली के लिए उनकी "पूजा" करते हैं.

वहीं, भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया कि भगवान बिरसा मुंडा जी के आदर्श न केवल जनजातीय, बल्कि देश के सभी समुदायों के युवाओं के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत हैं.

Exit mobile version