Pm imran khan put 3-conditions before resignation: इस्तीफे से पहले पीएम इमरान खान की तीन शर्तें, जानिए क्या है…..?

नई दिल्ली। इस्तीफे से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने तीन शर्तें रखी है. बता दें कि पद छो़ड़ने के बाद इमरान खान को गिरफ्तारी का डर सता रहा है. उन्होंने कहा है कि इस्तीफे के बाद उनकी गिरफ्तारी न हो, दूसरा  NAB के तहत कोई मुकदमा न हो और तीसरा शाहबाज की जगह कोई और प्रधानमंत्री बनें। इससे पहले पाकिस्तान नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोंटिग कराने से स्पीकर असद कैशर ने इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराकर इमरान खान के साथ थोखा नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं कोई भी सजा भुगतने को तैयार हूं.   

दो मंत्रियों ने सोशल मीडिया पर बदला बायो

इससे पहले इमरान खान के दो मंत्रियों ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपना बायो बदलकर खुद को पूर्व मंत्री बता दिया है. इमरान सरकार में सूचना मंत्री फवाद चौधरी और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपना बायो बदल दिया और खुद को पूर्व मंत्री बता दिया.

इमरान खान की पार्टी ने  SC में दायर किया रिव्यू पिटिशन

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दायर किया है. बता दें कि आज रात विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है, उससे पहले ही पीटीआई ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटिशन दायर कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इमरान सरकार को झटका देते हुए डिप्टी स्पीकर के फैसले को पलट दिया था और नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने का आदेश दिया था.

Exit mobile version