महावीरपुर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन, सरगुजा सांसद की मौजूदगी में पौधारोपण

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। लगातार बदलते मौसम और पेड़ों की कटाई ने लोगों को चिंता में डाल दिया है, तो वहीं दूसरी ओर अनोखी सोच संस्था द्वारा ग्राम महावीरपुर में सैकड़ों की संख्या में पेड़ लगाया गया। दरसअल सूरजपुर जिले के महावीरपुर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज अनोखी सोच संस्था सहित सैकड़ो की संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे। इस दौरान 300 की संख्या में पौधारोपण किया गया। वहीं सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि बहुत ही अच्छा है कि जहां एक और पेड़ों की कटाई हो रही है और पर्यावरण कि बदलते मौसम के बीच इस तरह से पेड़ों को लगाना बेहद उपयोगी है साथ कहा कि अनोखी सोच संस्था का यह कार्य बेहद सराहनीय हैं।

Exit mobile version