सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ की ओर से पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन, BSF के एडीजी हुए शामिल

अनिल गुप्ता@दुर्ग। जिला दुर्ग के भिलाई स्थित आईआईटी कैंपस में आज सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीसएफ के एडीजी आशीष गुप्ता मुख्य रूप से शामिल हुए ।

आईआईटी कैम्पस में बीएसएफ और आईआईटी के अधिकारियों और जवानों ने एक साथ मिलकर 1 हजार पौधे रोपे । बीएसएफ के एडीजी आशीष गुप्ता ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि नक्सल क्षेत्रों में बीएसफ लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है यही वजह है कि नक्सली वारदातें पहले की अपेक्षा कम हुई हैं ।

उन्होंने यह भी कहा कि बीएसएफ के जवानों की मौजूदगी से नक्सलियों का मनोबल भी टूटा है, राज्य के अंतिम छोर तक बुनियादी सुविधाएं पहुंच रही हैं साथ ही विकास के कार्यों को बढ़ावा भी मिला है ।

Exit mobile version