नई दिल्ली। कजाकिस्तान के अकातू एयरपोर्ट के पास एक बड़ा विमान हादसा हुआ है, जिसमें अजरबैजान एयरलाइंस का एक प्लेन क्रैश हो गया। इस विमान में 105 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार थे। रूसी समाचार एजेंसियों ने इस घटना का खुलासा किया और कजाकिस्तान के इमरजेंसी मिनिस्ट्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह विमान बाकू से ग्रोन्जी के लिए जा रहा था। इस हादसे ने विमानन सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, और मामले की जांच के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है।
कजाकिस्तान के अकातू एयरपोर्ट के पास अजरबैजान एयरलाइंस का एक प्लेन क्रैश कर गया है. इसमें 105 यात्री और 5 क्रू मेंबर थे. रूसी समाचार एजेंसियों ने इस हादसे का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कजाकिस्तान इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने बताया कि अजरबैजान का विमान बाकू से ग्रोन्जी के लिए जा रहा था. हादसे से ठीक पहले विमान ने उस एयरपोर्ट के चारों तरफ कई चक्कर लगाए थे.
अजरबैजान एयरलाइंस ने कहा है कि हादसाग्रस्त विमान एंबरेयर 190 एयरक्राफ्ट था. इसका नंबर था J2-8243. बाकू से ग्रॉन्जी रूट पर इसे इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. अकातू से तीन किलोमीटर दूर इमरजेंसी लैंडिंग के प्रयास में विमान क्रैश कर गया. अधिक जानकारी आगे भी शेयर की जाएगी.