तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रही पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 15 की मौत

कबीरधाम। जिले के अंतर्गत कूकदूर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बाहपानी इलाके में तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रही पिकअप वाहन के गहरे खाई में गिर गई। हादसे में पिकअप में सवार 15 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। कबीर धाम कपुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पिकअप वाहन में 10 से 15 लोग सवार थे। घटना अभी-अभी की है। पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है। इस दुर्घटना में कितने लोगों की मौत हुई है यह अभी कहना जल्दी बाजी होगा।

Exit mobile version