दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलट गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 30 ग्रामीण घायल हो गए।
यह हादसा पोटली के हाई स्कूल मैदान में आयोजित ‘बस्तर पंडुम’ कार्यक्रम के समापन के दौरान हुआ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पिकअप में सवार होकर पोटली ग्राम जा रहे थे। हादसा पालनार के पास हुआ, जब पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 30 अन्य घायल हुए हैं, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।