पिकअप हादसा: नहर में लापता दो बच्चों का मिला शव..परिवार में पसरा मातम

सक्ती। जिले के बरपाली गांव के पास बुधवार की रात 20 लोगों से भरा पिकअप वाहन नहर में गिर गया. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुटी. दुर्घटना में नहर में गिरे 17 लोगों को जेसीबी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वहीं 2 बच्चे लापता हो गए था. दो दिन की खोजबीन के बाद दो बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया है.

मृतक बच्चों की पहचान ऋषभ महंत (6 वर्ष) और भुरू महंत (8 वर्ष) के रूप में हुई है. एक बच्चे का शव ग्राम बेलचुआ नहर गेट में फंसा मिला, जबकि दूसरे बच्चे का शव ग्राम रगजा के तालाब में बहकर पहुंच गया था. दोनों बच्चों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Exit mobile version